महंगाई में राहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर खुश हुआ बंशीलाल
सवाई माधोपुर, 5 मई। राज्य सरकार द्वारा “महंगाई राहत कैंपों” प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों के तहत आमजन का प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राज्य की जनता के प्रति संवेदनशीलता के परिचय बनते जा रहे है।
पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के गांव बोरदा निवासी बंशीलाल मीना शुक्रवार को ग्राम पंचायत आदलवाड़ा कलां में लगाए गए महंगाई राहत कैंप में पहुंचे। महंगाई राहत कैंप में बंशीलाल मीना ने अपने जनाधार कार्ड नम्बर पंजीकरण के लिए कम्प्यूटर में फीड करवाया वैसे उन्हें राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, निःशुल्क 100 यूनिट बिजली घरेलु, निःशुल्क 2 हजार यूनिट कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, कामधेनु बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ की गारंटी मिली।
उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने लाभार्थी बंशीलाल मीना को पंजीकरण के पश्चात महंगाई राहत कैंप में हाथों-हाथ उक्त योजनाओं के लेबल लगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। बंशीलाल मीना एक सात राज्य सरकार की प्रमुख 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिलने पर बहुत खुश हुआ और उसने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की।