सर्वेश्वर महादेव शिखर प्रतिष्ठा में उमड़ी भक्तों की भीड़

Support us By Sharing

सर्वेश्वर महादेव शिखर प्रतिष्ठा में उमड़ी भक्तों की भीड़

देवप्रिय है यज्ञीय कार्य- महन्त अच्युतानंद

परतापुर, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज ने कहा कि यजन व भोजन कलियुग के प्रत्यक्ष फलदाता हैं। यज्ञ से निकलने वाला धुआं पर्यावरण शुद्ध करता है वहीं देवताओं को यज्ञ प्रिय हैं। इन आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यह बात उन्होंने सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्णाहुति समारोह में गुरुवार को कही। इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित महन्त व अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने उपरणा ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह की त्रिवेणी में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा, शिखर प्रतिष्ठा व श्रीफल होम के साथ पूर्णाहुति हुई। कार्यक्रम के अंतिम दिन शिवभक्तों की भारी संख्या में भीड़ मंदिर परिसर में रही। कार्यक्रम में महेंद्रजीतसिंह मालवीया व गढी विधायक कैलाश मीणा ने शिवलिंग का अभिषेक और पूजा-अर्चना की। उन्होंने सर्वेश्वर महादेव परिसर के विकास की हर संभव मदद की घोषणा की। आयोजन समिति के संयोजक रमेश पण्डया ने बताया कि क्षेत्र में इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के भोजन, पानी व पार्किंग सहित विविध व्यवस्थाएं की गई। समिति के अध्यक्ष दलजी भाई पाटीदार ने कहा कि सभी जाति एवं वर्ग के लोगों ने धार्मिक अनुष्ठानों में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रधान आचार्य कीर्तिश भट्ट, सह आचार्य रमेश भट्ट, निकुंज मोहन पण्डया, राजन उपाध्याय एवं अन्य विप्रवरों ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में किसी मूर्ति की स्थापना के समय प्रतिमा में जीव का आह्वान करने की विधि है। प्राण शब्द जीवन शक्ति और प्रतिष्ठा का अर्थ स्थापना से माना जाता है। देवता के प्राण तत्व को उस प्रतिमा में स्थापित किया जाता है। स्थापना प्रबंधन समिति ने इस दैवीय कार्य मे अद्भुत समर्पण के लिए सभी सेवाभावी लोगों का आभार व्यक्त किया। इसमें महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रेंजर एवं अन्य विद्यार्थियों एवं बोरी चोखरा एवं परसोलिया के समस्त युवाओं का विशेष सहयोग रहा। इनमें भूपेश पाटीदार, कैलाश पाटीदार, कमलेश पाटीदार, विवेक, कविश, प्रशान्त, भुवनेश, विपुल, योगेश, शान्तीलाल, आशीष, नयन, चिराग, कमलेश, लक्ष्मीकान्त, दिलीप, अनिल, पंकज, जयदीप, नयन, हितेश, विनोद का बहुमान किया गया।

इनका मिला सानिध्य

कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष योगेश जोशी, औदिच्य समाज जिला अध्यक्ष जितेंद्र पण्डया, चिड़ियावासा पंचवटी सागवाड़ा से डायालाल पाटीदार, नंदकिशोर भट्ट आंजना, गजेंद्र पाटीदार, नारायण पाटीदार, अबेराज लबाना, शांतिलाल लबाना, पूनम चंद बामनिया, पूर्व प्रधान हंतोक चरपोटा, कल्पना कटारा पूर्व प्रधान, गायत्री खांट भी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!