स्वास्थ्य जांच शिविर मे 53 लोगो ने चेकअप करवाये

Support us By Sharing

स्वास्थ्य जांच शिविर मे 53 लोगो ने चेकअप करवाये

गंगापुर सिटी। समर्थ इंडिया के तत्वावधान से होटल द पर्ल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। जिसमे सम्मानीय अतिथि नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल विष्णु सिंघल, संकेत गुप्ता, सुधा गुप्ता ने परम ज्योति परम प्रकाश शिव पिता परमात्मा के दिव्य स्वरूप की प्रतिमा पर दीप प्रज़वलन क़र भगवान से शहरवासियों के मंगलमय सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना की। समर्थ इंडिया जिला अध्यक्ष व आयोजक डॉ सरिता बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच शिविर मे उचित लाइफस्टाइल को सुचारू रखकर , हम पूर्ण स्वस्थ कैसे रह सकते है। पब्लिक हेल्थ ऑफिसर विष्णुजी सिंहल ने सही मार्गदर्शन एवं प्रॉपर पोषक तत्वों पर गहन विचार स्पष्ट किये। आयोजक डॉ सरिता बंसल ने बताया की हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी कहते है की हमारे देश को स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी डाइट की ओर फोकस करना होगा यही उनका सपना है जिससे हमारा देश स्वस्थ रहकर विश्व मे सुख समृद्धि हांसिल करें।
संयोजक सुधा गुप्ता व वर्षा गुप्ता ने कहा की हमारे देश मे 1%लोग ही हेल्थ पर फोकस करते है यही कारण है हमारे देश मे हर्ट अटैक, कैंसर, ब्रेन स्ट्रोक, डायबेटिक,जॉइंट प्रॉब्लम,obesity जैसी महामारी घर घर मे दस्तक दे रही है।
“पहला सुख निरोगी काया”
सह संयोजक साक्षी गुप्ता एवं नीतू मंगल ने सबको जागरूक कियाओर कहा की हम स्वस्थ हैं तो हमारा जीवन क्रियाशील रहेगा वरना थककर थमने लगेगा।जो भाई बहिन अपने साथ अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहते हैं वो सभी हेल्थ एजुकेशन पर फोकस दे। हम शहरवासी से विनती करते है की आप सभी खुद के लिए समय जरूर निकाले और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होवे, अपने जीवन को खुशनुमा बनाये क्यूंकि स्वस्थ रहकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कुशला खुटेटा ने बताया की शिविर मे रेखा अग्रवाल,डॉ अनुज शर्मा, विजय गोयल, रिजूल गर्ग, रीना पल्ल्वीवाल, चंचल, प्रियंका, निकिता सोनी, विनय, डॉ नीलमणि वैशाली गर्ग, मेहा गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!