फसल का फायदा उठा कर आरोपी फरार
भरतपुर-पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा संपूर्ण भरतपुर जिले में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, स्थानीय थाना पुलिस ने जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सहसन से चोरी की 2 गाड़ियां तथा एक पुराने जनरेटर सहित गाड़ियों को खोलने तथा काटने का सामान जप्त किया है। जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि भरतपुर कंट्रोल से प्राप्त सूचना के स्थानीय थाना पुलिस गांव सहसन पहुंची जहां एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला। जिसने बताया कि मेरी इको गाड़ी डीएल- 2 सी- 5403 को दिल्ली से चुरा कर लाया गया है, जिसे सहसन गांव में खड़ा कर रखा है। मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति गाड़ी को खोलने और काटने के ओजारों से उक्त गाड़ी के पहियों को खोलता हुआ पाया तथा पुलिस को देख कर मौके पर मिला व्यक्ति ज्वार की फसल का फायदा उठा कर फरार हो गया। जिसकी पहचान जुरहरा थाने पर कार्यरत कांस्टेबल गजेंद्र सिंह ने गांव सहसन निवासी समीम पुत्र अब्दुल के रूप में की है। मौके से दो गाड़ियों सहित गाड़ियों को काटने तथा खोलने का सामान तथा एक जनरेटर और कमानी,जैक,स्टेपनी सहित अन्य सामान जप्त किए है।