सोशल मीडिया के सदुपयोग से राजस्थान में रिपीट करवाएंगे कांग्रेस की सरकार

Support us By Sharing

सोशल मीडिया के सदुपयोग से राजस्थान में रिपीट करवाएंगे कांग्रेस की सरकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। यहां नगर परिषद के टाउन हॉल में लोकेश शर्मा ने युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने आए युवा साथियों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी करवाने का संकल्प करने का आह्वान किया।
लोकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को हम हर हाल में रिपीट करवाएंगे। युवा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाएंगे। ये युवा कंधे ही हैं जिनमें ये माद्दा है, ये क्षमता है कि वे हर घर तक पहुंचेंगे, हर जन तक पहुंचेंगे और हमारी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को वाकिफ करवाएंगे क्योंकि ये वो योजनाएं ही हैं जिनके दम पर कांग्रेस पार्टी और सरकार जनता के बीच जाएगी और फिर से आशीर्वाद देकर जिताने का आह्वान करेगी। मुख्यमंत्री गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों में हम हर हाल में हमारी कांग्रेस सरकार की वापसी करवा पाएंगे।
शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की दिशा बदलने की ताकत रखती है। इसलिए युवा शक्ति का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक तरीके से हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर मेरा विशेष जोर रहता है। आज डिजिटल मीडिया या सोशल मीडिया का युग है और लगभग हम सभी इन माध्यमों का सक्रिय रूप से उपयोग करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया एक दो धारी तलवार की तरह है, इसलिए अगर इसका सही तरह से उपयोग न किया जाए, तो ये हमारे ही लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।
लोकेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया का नकारात्मक उपयोग करके इस देश की सत्ता को हथियाने का काम किया। ऐसे में जब एक व्यक्ति इन माध्यमों का दुरुपयोग सत्ता हथियाने के लिए कर सकता है, तो क्या हमें इसका सदुपयोग हमारी सरकार की वापसी करवाने के लिए नहीं करना चाहिए ? उन्होंने कहा कि हम सभी के अपने-अपने फॉलोअर्स हैं, हमें उन तमाम लोगों तक राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय होकर इन माध्यमों का उपयोग करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं ने गलत तथ्य पेश कर राजस्थान सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया, लेकिन जब हमने सही तथ्यों के साथ उनकी बातों का जवाब उन्हें दिया, तो उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी, उनके तमाम मंसूबों पर पानी फिर गया। इससे आम जनता में उनकी सच्चाई सामने आ गई।
विशेषाधिकारी शर्मा ने कहा कि अब चुनाव में लगभग 4 महीने का समय ही बाकी रह गया है और यह पहला मौका है जब अभी तक भी प्रदेश सरकार के प्रति आमजन में सत्ता विरोधी लहर नहीं है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार तभी रिपीट हो सकेगी, जब हम इस माहौल को बरकरार रखने में कामयाब होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत के बयान का जिक्र करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने इस जिले के दौरे के दौरान कहा था कि आखिर ऐसा क्या श्राप है कि कांग्रेस पार्टी यहां अपनी सीटें नहीं निकाल पा रही है ? तो मेरा आप सभी से आह्वान है कि एकजुट कर इस श्राप को दूर करने का संकल्प लें और जिले की तमाम सीटें कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की झोली में डालेंगे।
युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा प्रेस मीट कार्यक्रम के तहत मीडिया के साथियों से भी रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब दिए। लोकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ये दो नेता ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके सत्ता में आ गए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंग प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने के सवाल पर लोकेश शर्मा ने कहा कि जब मामला 2020 में सामने आया, तो उन्हें अपने मानहानि का ख्याल 1 साल बाद क्यों आया और उन्होंने मामला दर्ज करवाने में इतना समय क्यों लगा ? साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे अपनी दिल्ली क्राइम ब्रांच में दी गई शिकायत में वे खुद कह रहे हैं कि उनकी बातों को गलत तरीके से इंटरसेप्ट किया गया, यानि वे खुद इस बात को मान रहे हैं कि जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई, उनमें जो आवाज थी वो उनकी ही थी। ऐसे में उनके खिलाफ राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लोकेश शर्मा ने कहा कि मैं एक राजनीति से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं और पिछले 20-25 साल से राजनीति में सक्रिय हूं, इसलिए मेरी भी इच्छा है कि मैं जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करूं। जहां तक चुनावी सीट का सवाल है तो जहां से कांग्रेस आलाकमान मुझे निर्देशित करेगा मैं उसकी पालना करूंगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *