मध्यप्रदेश शांजापुर से ईनामी बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी भी हिरासत में
भरतपुर के कुलदीप जघीना हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो ईनामी बदमाश रोबिन को मध्यप्रदेश के शाजांपुर से स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया। जबकि, गांव जघीना निवासी भूपन लोधा को जघीना से हिरासत में लिया गया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को ईनामी बदमाश लोकेन्द्र सिंह मालीपुरा, पंकज जघीना व देवेन्द्र पपरेरा ने डीग कोतवाली में सरेंडर किया। जबकि, लुलहारा निवासी सौरभ सिंह, अजान निवासी विष्णु, मालीपुरा निवासी बवलू, सुखावली निवासी धर्मराज व लुलहारा निवासी अमनदीप व कुलदीप को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि आगरा जयपुर राजमार्ग पर आमोली टोल प्लाजा पर 12 जुलाई को बदमाशों ने रोडवेज बस में सवार भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना व विजयपाल सिंह पर गोलिया बरसाई। इस हमले में मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की मौके पर मौत हो गई। जबकि विजयपाल सिंह घायल हो गया। मामलें में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।