शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ शुभारम्भ

Support us By Sharing

शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ शुभारम्भ

कामां : भरतपुर जिले के सेवर नगर डीग कुम्हेर पहाड़ी तथा कामां ब्लॉक के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय वाक पीठ संगोष्ठी का उदघाटन स्थानीय राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय कामां के पुस्तकालय सभागार में उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौहान की अध्यक्षता तथा डिप्टी फिजीकल उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी उदयजीत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई।
संगोष्ठी संयोजक प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि उदघाटन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। संगोष्ठी में सेवर ब्लाक शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विजय सिंह वीरेंद्र सिंह डीग ब्लॉक दिनेश सिंह नगर ब्लॉक राजवीर सिंह कुम्हेर ब्लॉक थान सिंह कामां ब्लॉकतथा डालचंद पहाड़ी ब्लाक शारीरिक शिक्षक संघअध्यक्षों का राज्य एवं जिला स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियों एवं आयोजनों में महती भूमिका निर्वहन करने पर साफा बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक करन सिंह व्याख्याता गोविंदा सैनी पंकज पाराशर महेंद्र सिंह गुर्जर रोहित गर्ग रमन सैनी गुलाब सिंह सहित छह ब्लॉक के दो सौ शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो -एसडीएम का सम्मान करते शारीरिक शिक्ष


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *