यमराज की तरह सड़क पर फर्राटा भर रहे भारी वाहन सड़क हो रही क्षतिग्रस्त जनाक्रोश
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र के शंकरगढ़ कपारी संपर्क मार्ग पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण वाहन चालक निर्धारित मापदंड से अधिक माल भरकर रात दिन भारी वाहनों के चलने से जहां रोड छतिग्रस्त हो रही है वही आए दिन भीषण जाम लगता है जिससे क्षेत्रवासी और राहगीरों सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि शंकरगढ़ कपारी संपर्क मार्ग लगभग 2 किलोमीटर का है और यह सिंगल मार्ग ग्रामीणों के चलने के लिए बनाया गया है। वर्तमान में बगल में स्थित पावर प्लांट में आने जाने वाले भारी वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं जिससे जगह-जगह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो रही हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे तमाम बातों को नजरअंदाज कर ओवरलोड वाहन संचालक मुनाफा के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
प्रदूषण के कारण लोगों का जहां जीना मुश्किल हो गया है वही आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस मार्ग से भारी वाहनों को रोके जाने की मांग की है। इसके बावजूद जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने बैठे हैं।