ग्रामीण महिलाओं को दस्तकार केंद्र का भ्रमण कराया
सवाई माधोपुर 21 जुलाई। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर्स दा सॅचुरी टाइगर कार्यक्रम के तहत मोर डूंगरी से विस्थापित गांव तिलक नगर की महिलाओं को दस्तकार केंद्र का भ्रमण करवाया गया।
दस्तकार केंद्र पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों के दिखाकर इनको बनाने के लिए प्रेरित किया और मशीन सिलाई सिखने के लिए भी प्रेरित किया। किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने महिलाओं को हस्तशिल्प से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि इनको रोजगार मिल सके। 20 महिलाओं में से 13 महिलाओं ने काम करने के लिए नाम लिखवाये। इस दौरान दस्तकार केंद्र की प्रबंधक उज्वला ने सभी महिलाओं को काम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गजेंद्र सिंह जोधा और कालूराम मीणा आदि मौजूद रहे।