बयाना में 4 टीमें कर रही चालान काटने की कार्रवाई, 113 वाहन चालकों के चालान काट वसूले 1.11 लाख, एमवी एक्ट में दो बाइक भी जब्त
बयाना, 13 मई। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को बिना हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोला।पुलिस की 4 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहकर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के चालान काटने की कार्रवाई की। सुबह से लेकर शाम तक चले अभियान के दौरान कुल 113 चालकों के चालान काटकर एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं दो बाइकों को एमवी एक्ट में जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पकड़े जाने पर कई वाहन चालक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए आगे से ध्यान रखने और चालान नहीं काटने की बात कहते देखे गए। लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश के चलते पुलिसकर्मियों ने कोई रियायत नहीं बरती। एसएचओ हरि नारायण मीणा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में मौतों में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के पीछे पुलिस का उद्देश्य सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना है।
P. D. Sharma