बालिकाओं के प्रति यौनशोषण, सामाजिक विधिक अध्ययन विषय पर हुई पीएचडी
आकांक्षा वर्तमान में आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज भीलवाड़ा में सहायक प्रोफेसर और जीवन प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं
शाहपुरा में अणुव्रत समिति के संयुक्त मंत्री गोपाल पंचोली की बेटी आकांक्षा शर्मा ने अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से बालिकाओं के प्रति यौन शोषण, राजस्थान के संदर्भ में सामाजिक विघिक अध्ययन विषय पर डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की है। आकांक्षा शर्मा भीलवाड़ा निवासी राजस्थान बैडमिन्टन संघ के सचिव केके शर्मा की पुत्रवधु है। आकांक्षा ने यह पीएचडी भीलवाड़ा के राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एसोसियेट प्रोफेसर डा. सनील कुमार के निर्देशन में की है।
आकांक्षा शर्मा ने कोटा यूनिवर्सिटी से एमएससी (आईटी) गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने जैन विश्वभारती संस्थान लाडनू से एमए (योग एवं जीवन विज्ञान) प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण किया। इस बीच उन्होंने एलएलबी एवं एलएलएम भी किया।
आकांक्षा के डाक्ट्रेट पूर्ण करने पर शाहपुरा व भीलवाड़ा में लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।