लव-कुश बोर्ड का गठन करने पर कुशवाहा, माली, शाक्य, मौर्य समाज ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार
रुदावल 23 जुलाई । रुदावल कस्बे के हनुमान मंदिर पर रविवार को कुशवाह, माली, शाक्य, मौर्य आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक, आरक्षण संघर्ष समिति संरक्षक लक्ष्मणसिंह कुशवाह के मुख्यातिथ्य एवं वासुदेव कुशवाह सह संयोजक आरक्षण संघर्ष समिति के विशिष्ठ आतिथ्य एवं मनोहरी कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार की ओर से लवकुश बोर्ड के गठन की मंजूरी देने पर समाज की ओर से राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक लक्ष्मणसिंह कुशवाह एवं सह संयोजक वासुदेव कुशवाह ने कहा कि, सरकार की ओर से हमारी एक मांग पूरी की जा चुकी है। अभी कुछ मांगे शेष है। जिनको लेकर सरकार से वार्ता की जाएगी। संघर्ष समिति की ओर से 2 अगस्त को किए जाने वाले आंदोलन को अभी स्थगित किया गया है। सरकार से 2 या तीन अगस्त को वार्ता की जाएगी। जिसमें समाज की अन्य मांगों पर चर्चा की जाएगी। अगर हमारी शेष मांगे शीघ्र नही मानी गई तो समाज के मंच पर चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में मौजूद कुशवाह समाज के लोगों की ओर से लवकुश बोर्ड के गठन की मंजूरी देने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री गहलोत व आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों का समर्थन करने वाले विधायकों का आभार जताया। बैठक में स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया।