विद्युत तंत्र के मेंटेनेंस में जुटा बिजली विभाग ,85 स्थानों पर टाइट किए नीचे झूलते तार
बयाना 23 जुलाई। बारिश का मौसम शुरू होने व खरीफ फसलों की बुवाई के साथ ही डिस्कॉम भी अपने विद्युत तंत्र का रखरखाव करने में जुट गया है। बारिश के कारण हवा में नमी होने से कई बार करंट प्रवाहित होने की संभावनाए बढ़ जाती हैं, वहीं कई बार जलभराव से पोल टेढ़े- मेढ़े हो जाने से करंट हादसों की संभावनाएं हो जाती हैं। इसके मद्देनजर डिस्कॉम अपने बिजली तंत्र की पेट्रोलिंग कर मेंटेनेंस कर रहा है। बयाना उपखंड मे डिस्कॉम द्वारा 40 हजार उपभोक्ताओं को 11 केवी के 75 फीडरों से बिजली सप्लाई दी जा रही है। अकेले बयाना उपखंड में ही एक हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबाई में बिजली लाइनें खिंची हुई हैं। साथ ही लगातार कनेक्शन जारी करने के लिए लाइनें खींची जा रही हैं। इतने बड़े क्षेत्र में होकर खिंचे विद्युत तंत्र का रखरखाव करना व सुचारू बिजली सप्लाई बहाल रखना डिस्कॉम के कार्मिकों के लिए चुनौती से कम नहीं है। डिस्कॉम ने अपने बिजली तंत्र की पेट्रोलिंग करके मेंटेनेंस में जुटा हुआ है और जहां कार्य वर्तमान में संभव है, वहां सुधार कार्य अभी किया जा रहा है। इसके लिए पोल लगाने, तारों को टाइट करने का काम चल रहा है।
डिस्कॉम एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि अभी तक 85 स्थानों पर तार टाईट किए जा चुके हैं। 320 स्थानों पर तारों से उलझ रहीं पेड़ों की टहनियों को काटा जा चुका है। इसके साथ ही 56 स्थानों पर नए पोल लगाए जा चुके हैं। एईएन ने बिजली लाइनों के नीचे घर नहीं बनाने, चालू लाईन के नीचे कार्य नहीं करने और बच्चों व पशुधन को बिजली तंत्र से दूर रखने की आमजन से अपील की है। एईएन ने बताया कि उपखंड स्तर पर 2 टीमें बनाई गई हैं जो प्रतिदिन फील्ड में विद्युत तंत्र के सुधार कार्य में जुटी हैं। इसके साथ फीडर इंचार्ज भी सुधार कार्य कर रहे हैं। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि यदि विद्युत तंत्र से किसी को खतरा है और वो विद्युत तंत्र को शिफ्ट कराना चाहते हैं तो वो विभाग में प्रार्थना पत्र दें, उनका तुरंत तकनीकी प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति अविलंब जारी की जाएगी। विभाग के नियमानुसार उचित डिमांड नोटिस राशि जमा कराकर बिजली तंत्र को शिफ्ट करा सकते हैं।