सत्संग से सब प्रकार की मलीनता कट जाती- पंकज महाराज

Support us By Sharing

सत्संग से सब प्रकार की मलीनता कट जाती- पंकज महाराज

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सन्त बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी पूज्य पंकज की शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा रविवार को जोजवा पहुंची।
सत्संग समारोह में प्रवचन में पंकज महाराज ने ‘‘सत्संग जल जो कोई पावे, मैलाई सब कटि-कटि जावे’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुये कहा कि सत्संग वह जल है, जिससे सब प्रकार की मलीनता कट जाती है। पैदा होने से पहले सबने यह वादा किया था कि हे भगवान अबकी बार हमको मनुश्य तन दे दीजिए हम आपकी भजन भक्ति करेंगे, जबकि किया गया वादा सब लोग भूल गये। इस स्थूल भौतिक सृश्टि के अलावा परासृश्टि भी है। खोटे-बुरे कर्मों को करने वाले जीवों को इसी षरीर से मिलती-जुलती लिंग षरीर में भयानक यातनायें दी जाती हैं। सन्त महात्मा साधना करके ऊपर के लोकों में जब जाते है तो जीवों को मिल रही यातनाओं को देखकर द्रवित हो जाते है। सहजोबाई ने कहा ‘‘लोह के खम्भ तपत के माहीं। जहॉ जीव को ले चिपटाही।।’‘ नर्कों में लोहें जैसे खम्भे तपकर लाल हो रहे हैं, उसमें जीव चिपटाये जाते हैं और वे हाय-हाय करके चिल्लाते है, वहॉ कोई बचाने वाला नहीं। इसीलिए हमारे गुरु महाराज परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने यह आवाज लगाई कि ऐ इंसानों! तुम अपने दीन ईमान पर वापस आ जाओ और मनुश्यरूपी मन्दिर में बैठकर भगवान की सच्ची पूजा करो, जिस्मानी मस्जिद में बैठकर खुदा की इबादत करो ताकि तुम्हारी आत्माध्रूह नर्कों व दोजखों में जाने से बच जाये।
इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, उपाध्यक्ष, हरिनारायण गुर्जर ‘भोपा , घनश्याम शर्मा (जहाजपुर), जिलाध्यक्ष नीमच नेमीचन्द धाकड़, महामन्त्री बाबूराम यादव, जयगुरुदेव आश्रम मथुरा के प्रबन्धक सन्तराम चैधरी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युन्जय झा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह मौजूद रहे। अगला सत्संग कार्यक्रम सोमवार को तह. कोटड़ी के गांव नन्दराय में सायं 4 बजे से आयोजित होगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *