सावन के तीसरे सोमवार पर शिवाड़ में उमड़े भोले के भक्त
घुष्मेष्वर महादेव की सजाई फूल बंगला झांकी
शिवाड़ 24 जुलाई। घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में श्रावण के तीसरे सोमवार को भक्ति एवं श्रद्धालुओं का ज्वार उमड़ पड़ा। बादल छाए रहने व उमस रहने के बाद भी श्रद्धालुओं का सुबह से उमड़ने का सिलसिला जारी हो गया। हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं ने घुशमेश्वर भोले बाबा के दर्शन कर मनोतिया मांगकर देव गिरी पर्वत पर बने गार्डन में घूम फिर कर आनंद उठाया।
घुश्मेश्वर मंदिर में भोले बाबा की फूल बंगला झांकी सजाई गई पुजारी शशि पाराशर ने बताया कि श्रावण के तीसरे सोमवार को बाबा के गर्भ ग्रह सहित सभी मंदिरों में स्थापित शिवलिंग मूर्तियों को मन मोहने वाली फूल बंगला झांकी सजाई गई जिसे श्रद्धालु देख कर खुश होते एवं दर्शन करते नजर आए।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को दूरदराज से आने वाले महिलाएं पुरुष श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु पैदल चलकर कस्बे की सीमा पर पहुंचकर भोले बाबा के जयकारों एवं मांगलिक गीत भजन गाते हुए झुंडो में मंदिर परिसर में पहुंचे। जिससे मंदिर परिसर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष के राजस्थानी वेशभूषा में सज धज कर आने से परिसर रंगबिरंगी रोशनी से भरा नजर आया। वहीं मंदिर परिसर दिनभर भक्तों के जयकारों हर हर महादेव बम बम भोले महामृत्युंजय पूजा पाठ ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर भक्तों जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक रुद्राभिषेक बेलपत्र चंदन भांग धतूरा प्रसाद दक्षिणा चढ़ाकर पूजा-पाठ अर्चना करते नजर आए।
व्यवस्थापक राम राय चैधरी ने बताया कि श्रद्धालु प्रदर्शन अर्चना कर देवगिरी पर्वत पर बने घुशमेश्वर गार्डन में सुबह से पहुंचकर बाता 12 ज्योतिर्लिंगांे, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, अमरनाथ गुफा, कृष्ण लीलाएं, मां दुर्गा के दर्शन कर आनंद उठाते नजर आए। इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा लोकेंद्र सिंह बेनी माधव शर्मा लल्लू लाल महावर किशन पाटोदिया राम राय चैधरी सत्यनारायण मिश्रा प्रमोद शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने आने वाले गणमान्य व्यक्तियों का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।