बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धरा भजनों में मंत्रमुग्ध हुए भक्तगन भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
अधिकमास के पावन पर्व पर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में मंगला गौरी व्रत श्रावण सुदी सप्तमी पर चारभुजा नाथ के विशाल 56 भोग धरा भजनों में मंत्र मुक्त हुए भक्तगण,भजन गंगा भजन गायिका मधु काबरा ने चारभुजा नाथ के विभिन्न भजनों के साथ समा बांध दि, गुलाब के पुष्प वर्षा के साथ भजनों की बयार बही चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में भक्तों के नृत्य करते समय गुलाब ईत्र की वर्षा की गई, तत्पश्चात ध्वजा अर्पण ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी,रामेश्वर तोषनीवाल ,चंद्र सिंह तोषनीवाल, छीतर मल डाड,बद्री लाल डाड,गोविंद तोषनीवाल, रमेश जागेटिया, आदि ने ध्वजा पर स्वास्तिक बनाकर शिखर पर अर्पण की ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि छप्पन भोग आयोजन में श्रीगोपाल राठी, मधु जाजू, देवेंद्र सोमानी, सत्येंद्र बिरला, रमेश राठी, सुशील मरोटीया, अनिल काबरा कैलाश बाहेती ,रमेश बाहेती, जगदीश प्रसाद कोगटा,ओम कोगटा, अनिल लाठी, प्रकाश पोरवाल, महावीर तोषनीवाल, प्रदीप सोमानी लोकेश समदानी अमोल जागेटिया सुशील जागेटिया ,अरुण जागेटिया महावीर दरक, सरोज, उषा रेखा समदानी, सुमित्रा भदादा आदि उपस्थित थे