शाहपुरा में डर्फ की सत्रारंभ बैठक संपन्न
शोध स्पंदन पत्रिका का विमोचन किया
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के विभिन्न आईएसआईसी प्रभाग द्वारा संचालित डर्फ की जिला सलाहकार एवं कार्यकारिणी की सत्रारंभ बैठक डाइट में संपन्न हुई। डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभागाध्यक्ष श्री कैलाश मंडेला ने जिला शिक्षा अनुसंधान वाक् पीठ द्वारा गत सत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गत सत्र में दो जिला स्तरीय शोध चार केस स्टडी दस सर्वे शोध चौदह क्रियात्मक अनुसंधान सहित कुल 30 अनुसंधान किए गए। समस्त शोध कार्यों का प्रकाशन किया जा चुका है एवं फील्ड में वितरण किया जा रहा है। नवीन सत्र में दो जिला स्तरीय शोध सहित विविध अनुसंधान किए जायेंगे। डर्फ की प्रथम बैठक अगस्त माह में होगी। नवीन सदस्यों के आवेदन पत्रों को भी अनुमोदन किया गया। वरिष्ठ शोध विशेषज्ञ डॉ.विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए डाइट द्वार किये जा रहे अनुसंधान कार्य की उपादेयता पर प्रकाश डाला। डाइट प्रभागाध्यक्ष कैलाश जांगिड़ और विष्णु कुमार शर्मा ने नये सत्र में डर्फ को और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने में प्रभाग अधिकारियों की प्रभावी भूमिका पर जोर दिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवान दास वैष्णव ने नये सत्र में जिले की अकादमिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु नवीन और अनुभूत विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता प्रगट की तथा डाइट द्वारा समस्त शोध कार्यों के सार का प्रकाशन गुणवत्ता पूर्ण होने की प्रशंसा की। इस अवसर प्रभागाध्यक्ष श्री कैलाश मण्डेला द्वारा संपादित शोध पत्रिका ‘शोध स्पंदन’ का विमोचन भी किया गया। बैठक में डाइट के पुस्तकालय अध्यक्ष सत्यनारायण सेन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणवीर सिंह राणावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद और आभार ज्ञापन के साथ डर्फ सलाहकार एवं कार्यकारिणी की सत्रारंभ बैठक सम्पन्न हुई।