गंगापुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
रेलवे प्लैटफॉर्म पर आने के लिए रेलवे कॉलोनी की तरफ से भी होगी सुविधा, विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ
गंगापुर सिटी 25 जुलाई। गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रेलवे कॉलोनी एवं महुंकलां की तरफ से रेलवे प्लेटफार्म पर आने के लिए यात्रियों को अब टिकट के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। रेलवे ने फुट ओवर ब्रिज के पास रेलवे कॉलोनी साइड में विकास कार्यों के निर्माण का शुभारंभ कर दिया है ।फुटओवर ब्रिज के पास में यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल लेट बाथ, पार्किंग एवं टिकट विंडो आदि बनाई जा रही है। इसी प्रकार दोनों प्लेटफार्म पर भी अत्याधुनिक लेट बाथ बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। लौबी के पास नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ इनफॉरमल मीटिंग के दौरान सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन ने यह जानकारी यूनियन पदाधिकारियों को दी । यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बढ़ते ट्रैफिक और यात्री भार को देखते हुए स्टेशन पर आने जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने पर भी कार्य प्रारंभ हो चुका है। सोनी चौराहे से नया रास्ता दिए जाने बाबत रेलवे ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है इसके लिए कुछ रेल आवासों को ध्वस्त भी कर दिया है। अमृत योजना के तहत गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प होना तय है। आज मीटिंग के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने मलारना निमोदा टटवाड़ा छोटी उदेई गंगापुर सिटी लालपुर उमरी पीलोदा श्री महावीरजी खंडीप रेलवे स्टेशनों के कर्मचारियों की समस्याओं की निराकरण बाबत चर्चा की गई। यूनियन शाखा सचिव सुरेंद्र मिल्की एवं शाखा अध्यक्ष हरकेश मीणा ने कर्मचारियों के म्यूचल स्थानांतरण एवं स्वयं की इच्छा पर स्थानांतरण चाहने के आवेदनों पर कार्रवाई करने की मांग की इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत करने रेल आवासों की छतों से पानी के लीकेज की समस्या का निराकरण करने आवश्यकता अनुसार रेलवे कॉलोनी में डस्टबिन बनवाने नालियों की रिपेयरिंग करवाने छोटे स्टेशनों पर इंजीनियर कर्मचारियों की रेल आवासों की आवश्यक मरम्मत करवाने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सहायक मंडल इंजीनियर ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निराकरण किया। सहायक मंडल इंजीनियर ने यूनियन की मांग पर रेलवे कॉलोनी में पार्कों की स्थिति सुधारने एवं प्लांटेशन करने, आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाने उत्सव सामुदायिक भवन में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के स्थानांतरण संबंधी आवेदनों पर भी शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। मीटिंग में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन शाखा सचिव सुधींद्र मिल्की, अध्यक्ष हरकेश मीणा कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहायक सचिव हरी मोहन गुर्जर इमरान खान रामविलास मीणा आदि ने चर्चा में भाग लिया।