विस अध्यक्ष के जन्मदिन पर शाहपुरा में नेत्र परीक्षण शिविर 29 को भीलवाड़ा सीएमएचओ ने जारी की स्वीकृति
शाहपुरा -मूलचन्द पेसवानी/ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर 29 जुलाई शनिवार को मालिनी वाटिका में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर का आयोजन होगा। शिविर संयोजक पूर्व सीएमएचओ डा. आरसी सामरिया ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में यह शिविर आयोजित होगा। डा. सामरिया ने बताया कि शिविर के लिए भीलवाड़ा के सीएमएचओ डा. मुश्ताक खां ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है।
डा. सामरिया व कांग्रेस नेता याकुब खां की अगुवाई में आज शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में शिविर में लोगों से भाग लेने की अपील करते हुए पत्रक वितरित किये गये है।
डा. सामरिया ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन शनिवार को प्रातः 10 बजे पीसीसी उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत करेगें। इस मौके पर आयोजित समारोह में अतिथियों का संबोधन होगा। डा सामरिया ने बताया कि शिविर का कार्यक्रम सामरिया नर्सिग होम रायला व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा होगा। दोपहर 2 बजे तक पहुंचने वाले नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही आॅपरेशन योग्य रोगियों के मोतियाबिंद आॅपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क होगें। सभी रोगियों को शिविर में अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपिी साथ लानी होगी।