भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह के लिए उमड़ा जनसैला

Support us By Sharing

45 वर्ष की पत्रकारिता में भेद भाव से हठकर हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहा-मधुकर द्विवेदी

प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ एवं त्योंथर क्षेत्र के सैकड़ों जनता ने शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। भाजपा पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र आए मधुकर द्विवेदी का शंकरगढ एवं त्योंथर की सैकड़ों जनता का जनसैलाब शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा।बता दे वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के के कई पत्र पत्रिकाओं में लगभग 45 वर्षो से पत्रकारिता कर रहे हैं, जोकि उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के सीमा से सटे एक छोटे से गांव सरुई के रहने वाले हैं। मधुकर द्विवेदी का नाता हमेशा से शंकरगढ एवं त्योंथर की जनता से बना रहा। हर जाति हर वर्ग के लोगों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले आ रहे है। समाजसेवा के क्षेत्र में इनका बहुत योगदान रहा। क्षेत्र का कोई भी किसी जाति वर्ग का व्यक्ति अगर किसी काम से फोन किया हो या इनके पास पहुंचा हो सब की मदद किया है। मधुकर द्विवेदी हिंदी सलाहकार समिति कार्मिक एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सदस्य के पद पर आसीन रह चुके है। सरल एवं सौम्य स्वभाव के मधुकर द्विवेदी पत्रकारिता के बाद राजनीति में भी जनता की सेवा के लिए उतर चुके हैं, लगभग 10 वर्षों से त्योंथर क्षेत्र में जनता के दिलों में एक अलग पहचान बना चुके हैं। यहां की जनता उन्हें एक बार विधायक पद पर आसीन देखना चाहती है। अभी चंद दिनों पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा,ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है,ये भी माना जा रहा है कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से 2023 का टिकट पक्का है। मधुकर द्विवेदी के आने की सूचना पर शंकरगढ एवं त्योंथर क्षेत्र की जनता सुबह से ही शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर अपने चहेते नेता के स्वागत के लिए फूल माला लेकर खड़े रहे 10:30 बजे सारनाथ एक्सप्रेस आने पर प्लेटफार्म नम्बर 2 पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी,पूरा स्टेशन मधुकर द्विवेदी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।इस मौके पर प्रदीप सिंह तालापार,मूलचंद्र केसरवानी,अनिल केसरवानी पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष शंकरगढ,डॉ.आरपी तिवारी गोंद, वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्ता,पत्रकार अरविंद तिवारी,पत्रकार शास्त्री प्रसाद मिश्रा,पत्रकार मनोज शुक्ला, राजेन्द्र सिंह बघेल,प्रवीण शर्मा,पत्रकार ईशु केसरवानी,दिनेश द्विवेदी सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!