देसी जुगाड़ से पालिकाकर्मियों ने निकाला शव बाहर
शाहपुरा के पिवणिया तालाब में मंगलवार शाम को तैरता हुआ शव दिखाई देने से सनसनी फैल गई। दिलखुशालबाग स्थित तालाब के खिड़की घाट के पास स्थानीय लोगों को तैरता हुआ शव दिखने पर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को निकलवाकर मोरचरी में भिजवाया है। मृतक इसी तालाब में मछली पकड़ने का कार्य करता था। यह बात दीगर है कि इस तालाब से मछली पकड़ने पर रोक के बाद भी यह कार्य क्यों कैसे हो रहा है।
मृतक की पहचान रामलाल पुत्र लादू कहार के रूप में की गई है। जो शाहपुरा के तेली मोहल्ला निवासी है। पुलिस ने परिजनों को भी बुला लिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक तालाब में मछली पकड़ने का कार्य ही करता था।
थानाप्रभारी कल्पना राठौड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। स्थानीय पालिकाकर्मियों को मौकै पर बुलवाया। नगरपालिका के सफाई कर्मी हंसराज धोबी ने देसी जुगाड़ अपनाते हुए ट्यूब के सहारे से शव को 5 मिनट में ही बाहर निकाल दिया। सफाई जमादार सत्येंद्र घूसर, गंगासागर, नितिन, पवन घूसर सहित सिविल डिफेंस के अन्य स्वयसेवकों ने शव को ट्रैक्टर की सहायता से जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया।
मौके पर पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, पार्षद रचना सुनील मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच गये।
उल्लेखनीय है कि इसी तालाब में मछली पकड़ने वालों के खिलाफ गत सप्ताह ही पुलिस ने कार्रवाई की थी परंतु सख्ती न होने के कारण कारोबार जारी है। मृतक के कपड़े व एक थेला भी तालाब के किनारे मिला बताते है जिसमें मछली पकड़ने के सामान बताये है।