भव्य उत्सव के रूप में करें ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ: जिला कलक्टर
भरतपुर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने 5 अगस्त 2023 से प्रदेशभर में प्रारम्भ हो रहे राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की जिला एवं ब्लॉक के शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, समस्त पीईईओ व यूसीईईओ के साथ मंगलवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का संचालन नियमानुसार किया जाये। उन्होंन कहा कि खेलों का शुभारम्भ ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर भव्य आयोजन के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा।
आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारीगण
जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी खेल मैदानों को चिन्हित कर साफ-सफाई सुनिश्चित करें, टीम गठन, रैफरी नियुक्ति, खेल सम्बंधी किट की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। उन्होंनें कहा कि उद्घाटन समारोह के तहत स्टेज लगाकर बैनर व पोस्टर के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने संस्था प्रधान खेल प्रमाण पत्र, मैडल, टेंट, साउण्ड सिस्टम, ब्रॉच, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ध्वजारोहण, मार्चपास्ट एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं लोक कलाकारों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेल की तैयारियों में सभी पंजीकृत खिलाडियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य करने वाले शारीरिक शिक्षक एवं संस्था प्रधानों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के करें प्रयास
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों से वर्तमान में चल रहे खेलों के अभ्यास मैचों की फोटो एवं वीडियो ई-पंचायत पोर्टल पर अपलोड करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के उद्वघाटन दिवस पर खेल शपथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए सभी खिलाडियों को ऑनलाइन शपथ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडियों को खेल में भाग लेने पर टी-शर्ट का वितरण किया जायेगा।
जिले में पंजीकृत खिलाडी
जिला खेल अधिकारी अभिषेक ने बताया कि जिले में राजीव गॉधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के तहत शहरी क्षेत्रों में कुल 60 हजार 223 खिलाडियों का पंजीकरण किया गया जिनमें 41 हजार 256 पुरूष व 18 हजार 965 महिला खिलाडी शामिल हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिये कुल 1 लाख 82 हजार 504 खिलाडियों का पंजीकरण किया गया है जिनमें 1 लाख 5 हजार 444 पुरूष एवं 77 हजार 51 महिला खिलाडी शामिल हैं।
ओलम्पिक खेलों में शामिल खेल
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह ने बताया कि राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के तहत ग्रामीण ओलम्पिक खेल चार स्तरीय होंगे जो कि ग्राम पंचायत , ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर खेले जायेंगे। ग्रामीण खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुुटबॉल, शूटिंग बॉल (पुरूष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), रस्साकसी (महिला वर्ग) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शहरी ओलम्पिक खेल तीन स्तरीय होंगे जिनमें नगर निकाय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेल शामिल हैं। शहरी ओलम्पिक के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुटबाल (पुरूषवर्ग), बास्केटबॉल, खो-खो (महिला वर्ग), एथलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के उद्वघाटन समारोह जिला व ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप में आयेाजित किये जायेंगे। बैठक में एसीएम सुश्री भारती भारद्वाज, उपनिदेशक महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम प्रेमसिंह कुन्तल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक आरडी बंसल, उपजिला शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।