महेन्दीपुर बालाजी से राज्य सरकार को सद्बुद्वि देने की प्रार्थना
भरतपुर, 2 अगस्त 2023। भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम के नेतृत्व में एक अगस्त को भाजपा की ओर से जयपुर में नही सहेगा राजस्थान अभियान के तहत सचिवालय महा घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए और जयपुर से लौटते समय मेहन्दीपुर बालाजी महाराज के दर्शन कर राज्य सरकार और कांग्रेस नेताओं सद्बुद्वि देने तथा प्रदेष की जनता की समस्या व सुरक्षा प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ उन्होने सचिवालय महा घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस व जयपुर प्रााासन ने तानाशाही रवैया और पुलिस के वॉटर केनन से पानी की बौछार कर बल प्रयोग करने की कडे षब्दों में निन्दा की। उन्होने कहा कि राजस्थान का प्रत्येक वर्ग अब कांग्रेस से शासन से परेशान हो चुका हैं और राज्य में भष्ट्राचार,पेपर लीक,दुष्कर्म,हत्या,बेरोजगारी,महंगाई,महिला उत्पीडन,किसान व युवाओं पर अत्याचार आदि का ग्राफ साल 2018 से आज बहुत तेजी से बढा और इन सबसे प्रदेश की जनता उब चुकी है। उन्होने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता की समस्या दूर करने के उद्देश से नही सहेगा राजस्थान अभियान की शुरूआत की और एक अगस्त को जयपुर में सचिवालय का महा घेराव किया। नही सहेगा राजस्थान अभियान और जनता की कांग्रेस विरोधी भावना को देख कांग्रेस चिन्तित नजर आती है। उन्होने कहा कि राजस्थान में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया और आगामी सरकार भाजपा की बना सुनिश्चित है। यष अग्रवाल के नेतृत्व में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से करीब 250 भाजपा कार्यकर्ता महा घेराव कार्यक्रम में जयपुर गए,जहां से लौटते समय महेन्दीपुर बालाजी के दर्षन करने के बाद राज्य सरकार और कांग्रेस नेताओं सद्बुद्वि देने तथा प्रदेश की जनता की समस्या व सुरक्षा प्रदान करने की प्रार्थना की। टीम के सदस्य गौरव बंसल छोटू ,कप्तान मीणा,सिद्वार्थ सिंह,केशवदेव सरपचं,मोहन सिंह जाट,पदम सिंह जाटव,विक्रम पण्डित,रजत शर्मा,राजू बघेल आदि ने महा घेराव रैली में भाग लेकर राज्य सरकार के रवैया की निन्दा की।