कुमावत समाज में जागृति के लिए शिक्षा का प्रसार जरूरी
शाहपुरा |क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा की बैठक छात्रावास परिसर में समिति अध्यक्ष शिवराज ओतवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में सचिव भंवरलाल धमानिया ने वार्षिक योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष उंकार लाल कांकर ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष शिवराज ओतवाल ने कहा है कि हम सामाजिक कुरीतियों का त्याग करके ही समाज को आगे बढ़ा सकते है । समाज में जागृति लाने के लिए और शिक्षा का प्रचार प्रसार बढ़ाने के लिए हम सब को सहयोग करने की आवश्यकता है। राजेंद्र देतवाल ने जयपुर में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए समाज का आह्वान किया । इस अवसर पर समाज बंधुओं ने सामूहिक रूप से छात्रावास भवन निर्माण को आगे बढ़ाने हेतु समाज में भामाशाहों से संपर्क करने का प्रस्ताव पारित किया । बैठक को अध्यापक परमेश्वर प्रसाद मांडेला, ओमप्रकाश मांडेला, पूर्व सरपंच सांगरिया हीरालाल तलाईचा, कैलाश दोबलदिया ने भी संबोधित किया। बैठक में गोपाल पूछेरिया, कल्याण डूंगरवाल, प्रभुलाल बातेडिया, रमेश पुछेरिया, महावीर कांकर, कैलाश डोराया, हजारी लाल कुमावत, नारायण लाल कुमावत समाज सेवी उपस्थित थे ।
मूलचंद पेसवानी