नंदगांव कामा बॉर्डर पर बरसाना पुलिस व एसओजी की टीम की कुख्यात बदमाश से मुठभेड़; एक चोरी की बाइक; तमंचा; कारतूस किए बरामद
कामां । हत्या लूट, हत्या के प्रयास, टटलूबाज,अबैध हथियार तस्करी के 16 मुकदमों में जमानत पर चल रहे बदमाश की यूपी एसओजी व बरसाना पुलिस की राजस्थान बार्डर पर मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यूपी की बरसाना पुलिस ने बताया कि 30 मई 2013 को आगरा पुलिस स्वेट टीम के सिपाही सतीश परिहार को दबिश के दौरान गोली मारने वाले बदमाश साहून खॉन की नन्दगांव कामां बार्डर पर मौजूद होने की सूचना मिली थी जो वहां किसी वारदात की फिराक में खड़ा हुआ यूपी पुलिस ने जब घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस को चकमा राजस्थान सीमा की ओर भागने लगा|
जब यूपी पुलिस ने बदमाश को राजस्थान सीमा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी हत्या ,लूट,अपहरण हत्या के प्रयास के 16 मुकदमो में जमानत पर चल रहे साहुन पुत्र रूद्दार निवासी गॉव हाथियाका की यूपी एसओजी व पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने यूपी पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में यूपी पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी इस दौरान बदमाश हाथियाका गॉव नावासी साहुन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक व 315 बोर का तमंचा, कारतूस, बाइक चोरी की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बरसाना में भर्ती कराया गया| उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र की सीमाएं हरियाणा व यूपी से सटी हुई है हरियाणा उत्तर प्रदेश व राजस्थान के बदमाश वारदात करने के बाद एक दूसरे प्रदेशों की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं जिसे पुलिस उन्हे पकड़ नहीं पाती है|
फोटो -यूपी पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश साहून