शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग स्थित कल्याणपुर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया दे रही हादसे का दावत

Support us By Sharing

शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग स्थित कल्याणपुर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया दे रही हादसे का दावत

ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र के शंकरगढ़ से नारीबारी रोड पर स्थित कल्यानपुर गांव में पुलिया के पास रोड विगत कई वर्षों से बारिश के मौसम में हर वर्ष टूट जाती है जिससे आवागमन से लोगों को दिक्कत होती है।क्योंकि यह नारीबारी रोड ऐसा मार्ग है जो शंकरगढ़ से नारीबारी को जोड़ता है । इसके अलावा नारीबारी से शंकरगढ़ को जाने के लिए या शंकरगढ़ से नारीबारी को आने के लिए कोई मार्ग नहीं है।जबकि इस रोड पर सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल, आईटीआई कॉलेज, बीटीसी कॉलेज, इंटर कॉलेज, गल्ला मंडी के लिए लोग गुजरते हैं । कई बार क्षेत्रीयजनों ने सांसद, विधायक व पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपकर पुलिया ऊंची करवाये जाने की मांग की परंतु इस ओर किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है । जिससे क्षेत्रीयजनों को हर वर्ष भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वहीं पिछले दिनों नारीबारी से शिवराजपुर तक की रोड तो बना दी गई परंतु ठेकेदारों की मनमानी के चलते रपटानुमा पुलिया को ऊंचा नहीं किया गया जिससे पुलिया डूबने की समस्या बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है की रपटानुमा पुलिया को ऊंची बनवाकर जनता की समस्या को दूर करते हुए ठेकेदारों द्वारा बनवाई गई पुलिया की जांच करवाकर कार्यवाही की जाए ।

इस मार्ग से आने वाले लोग बारिश के दौरान पुलिया के ऊपर पानी के बढ़ जाने से पानी के कम होने का इंतजार करते करते परेशान होकर वापस लौट जाते हैं।आसपास के गांवो का यह आलम है कि अगर किसी की तबीयत खराब हो गई तो पुलिया से पानी कम होने का इंतजार करते करते परेशान हो जाता है कई बार तो एंबुलेंस के फस जाने से लोगों की जान भी जा चुकी है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *