प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने के दिए निर्देश
प्रयागराज। मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, जनपद प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण मार्गों तथा सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण मार्गों के सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें तथा जहां पर नई सड़क के निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है, वहां पर नई सड़कों को बनाये, इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को तीव्र गति से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को कार्य स्थल पर रूककर लगातार कार्य की मानीटरिंग करने तथा शीघ्रता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। मंत्री ने विधान सभा क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों के कार्यों को दिसम्बर-2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर करते हुए सेतुओं के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।मंत्री ने 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे निर्माण कार्यों जिनकी प्रगति 30 प्रतिशत से कम है, उन निर्माण कार्यों को में तेजी लाकर कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाये। श्रृंगवेरपुर में बनाये जा रहे निषादराज पार्क के निर्माण कार्य को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने राजकीय पाॅलिटेक्निक बारा एवं फाफामऊ व रज्जू भईया यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यों की प्रशंसा भी की। मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बंद पड़ी टंकियों की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी बंद पड़ी टंकिया है, उनकी कमियों को दूर कराते हुए उन टंकियों को जल्द से जल्द चालू कराकर उससे पेयजल की सप्लाई शुरू करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने एवं कार्यों की गुणवत्ता का निरंतर अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिलाधिकारी को कार्य की नियमित मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पानी की टंकियों का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद ग्राम पंचायतों को हैण्ड ओवर किया जाता है, अगर उसमें भी कोई कमी आती है, उसे भी दूर करायें। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों में कार्य करने वाले ठेकेदारों का भुगतान समय से हो जाये, यह सुनिश्चित हो साथ ही साथ उन्होंने निरंतर कार्य की गुणवत्ता का अनुश्रवण करते रहने के लिए कहा।बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही नगर क्षेत्र में सम्मिलित नए विस्तारित क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कैम्प लगाकर पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए सम्बंधित क्षेत्र के सेक्रेटरी व लेखपाल के माध्यम से सभी पात्र वृद्ध लोगो की सूची बनाये, जिससे कोई भी पात्र व्यक्त इस योजना के लाभ से वंचित न हो। साथ ही अधिकारीगण ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित करायें। मंत्री ने नगर निगम को शहर के अंदर स्थित पार्कों की देखभाल के लिए सम्बंधित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की कमेटी बनाकर उनके सुझाव प्राप्त करते हुए पार्कों की देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए मंत्री ने पर्याप्त संख्या में वृक्षो को रोपित कराये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने रोपित किए गए वृक्षों की देखभाल भी करने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद के सुदूर क्षेत्रों में छोटे-छोटे जंगलों को तैयार करने के लिए कहा है। मंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अमृत सरोवर, बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, एक जनपद एक उत्पाद योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, बाल विकास एवं पुष्टाहार की भी समीक्षा की तथा उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे कि योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी हो सके और पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करते हुए अपने कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें, जिससे कार्य में तेजी आयेंगी व ठीक ढंग से कार्यों को सम्पादित किया जा सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने प्रभारी मंत्री को संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो दिशा-निर्देश दिए गए है, उसका अक्षरशः पालन करते हुए कार्यों में और तेजी लायी जायेगी।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, के0पी0 श्रीवास्तव, निर्मला पासवान, भाजपा गंगानगर अध्यक्ष अश्वनी दुबे, यमुनानगर अध्यक्ष विभव नाथ भारतीय, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।