आदिवासी दिवस महोत्सव पर होंगें सांस्कृतिक कार्यक्रम; वृक्षारोपण व भामाशाहों का किया जायेगा सम्मान
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मत्स्य धाम
डिबस्या मोड़, गंगापुर सिटी में आदिवासी मीना सेवा संघ के तत्वाधान में आदिवासी संस्कृति के लोक गीतों व कन्हैया दंगल पार्टियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। समस्त दंगल पार्टियों व पार्टियों के मेड़ियाओं का विधायक रामकेश मीना व डिबस्या गांव के पंच पटेलों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। प्रत्येक दंगल पार्टी को आदिवासी समाज के लोकगीत, कन्हैया दंगल एवं अन्य संास्कृतिक कार्यक्रमों में उपयोग लिये जाने वाले वाद्ययंत्रों के लिए 21-21 हजार रूप्ये की राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर कन्हैया दंगल पार्टी मीना बड़ौदा, खण्डीप, छोटी उदेई, महस्वा व रामगढ़ मुराड़ा की पार्टियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। दंगल पार्टियों ने लोकगीतों के माध्यम से विधायक रामकेश मीना द्वारा गंगापुर सिटी को जिला बनवाने एवं गंगापुर सिटी में ऐतिहासिक विकास कार्यों का व्याख्यान किया साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक रामकेश मीना का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
दिनांक 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मत्स्य धाम, डिबस्या मोड़, गंगापुर सिटी में सुड्डा दंगल किशन मास्टर नांदरी, नेमी सलोना, भीखा डेंडा की पार्टियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी तथा इनके अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही मत्स्य धाम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाज के भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7.00 बजे सघन वृक्षारोपण कर की जायेगी जिसमें सभी आदिवासी समाज बन्धु लाखों की संख्या मंे वृक्षारोपण करेंगे। इसके पश्चात सायं 4.00 बजे मीन भगवान की महाआरती की जायेगी, तत्पश्चात प्रसादी वितरण की जायेगी।
इसके अलावा लवकुश डोंगरी प्रातः 9.00 बजे से 10.30 बजे तक आदिवासी संस्कृति की विशेष प्रस्तुति पेश करेंगे।
आदिवासी दिवस के मौके पर सभी समाज बन्धु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आदिवासी दिवस महोत्सव में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढावें। मत्स्य धाम पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की समस्त व्यवस्थाऐं ग्राम डिबस्या के पंच पटेलों व युवा साथियों द्वारा की जायेंगी जिसमंे विधायक मीना ने डिबस्या गांव के पंच पटेलों व युवा साथियों के साथ मीटिंग की सभी को जिम्मेदारियां सौंपी। आदिवासी दिवस के मौके पर विशेष रूप से राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक रामकेश मीना उपस्थित रहेंगे।