स्मार्टफोन योजना शाहपुरा में मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित
मोबाइल पाकर खिले महिलाओं व बालिकाओं के चेहरे
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ राजस्थान सरकार द्वारा आज से शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शाहपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर डॉ मंजू की मौजूदगी व निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही। वीसी के जरिए यहां जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय में मोबाइल वितरण लाभार्थियों को किया गया। कार्यक्रम में कुल 19 लाभार्थियों को जिला कलेक्टर डॉ मंजू द्वारा मोबाइल वितरित किया गया। मोबाइल पाकर बालिकाओं के यहां चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने शाहपुरा जिले की दो बालिकाओं से किया सीधा संवाद। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद बालिका अनुष्का लक्षकार व वंशिका नायक से वीसी के जरिए किया सीधा संवाद। दोनों बालिकाएं मोबाइल पाकर दिखी बेहद खुश,
शाहपुरा को जिला बनाने पर बालिकाओं ने जताया सीएम का आभार,जिला कलेक्टर डॉ मंजू की मौजूदगी में पंचायत समिति सभागार में हुआ कार्यक्रम।
इस दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधान माया जाट, पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह, सीसीबी के पूर्व चैयरमेन भंवरू खां कायमखानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, दुर्गा बैरवा, पार्षद रचना सुनील मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।