नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता दुर्गेश शर्मा ने राजस्थान युवा उत्सव के जिला स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान , राज्य स्तर पर हुआ चयन
गंगापुर सिटी/राजस्थान में युवाओं को उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका देने , राज्य की दुर्लभ एवं लोक कला संस्कृति के संवर्धन , संरक्षण के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान युवा बोर्ड ,युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारंभ सवाई माधोपुर में आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में किया गया। सवाई माधोपुर के माननीय जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ,युवा बोर्ड के सदस्य सुनील शर्मा , युवा महोत्सव समन्वयक पवन बड़गोतिया एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 7 ब्लॉकों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रतिभाएं दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली 15 से 29 साल के युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रशिक्षण और सुविधा मुहैया करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्हें स्वावलंबन बनाना है । जिला समन्वयक चंद्रशेखर जी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं । जिसमें फोटोग्राफी में गंगापुर सिटी के नरसिंह कॉलोनी निवासी एवं नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के कार्यकर्ता दुर्गेश शर्मा भगवती ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उनका राज्य स्तर पर भी चयन हुआ। दुर्गेश शर्मा के राज्य स्तर पर चयन होने पर उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित की । इसी बीच कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल , जिला शिक्षा अधिकारी नाथू लाल खटीक , जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित , एडीपीसी दिनेश गुप्ता , एडीईओ एजाज अली , नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल , वरिष्ठ व्याख्याता चंद्रशेखर जैमिनी सहित आमजन उपस्थित रहे ।