भू-कारोबारी के अपहरण, फिरौती तथा फायरिंग के सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा, 5 गिरफतार
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई 23 को विजयनगर के भू-कारोबारी विनोद नागौरी निवासी विजयनगर का स्वयं की निर्माणाधीन होटल से धनसिंह, धीरेन्द्र वगैरा ने पिस्टल की नौक पर अपहरण कर काले रंग की स्कार्पियो में डालकर ले गये तथा आंखो के पटटी बांधकर मारपीट की। गले में से सोने की चैन, नकद रूपये लूट लिये तथा पंाच करोड रूपये की फिरौती की मांग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, अजयपाल लाम्बा व पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिद्धू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा लोकेश मीणा के निकट सुपरविजन में गठित टीम थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा सुगन सिंह बिजारणिया की टीम ने भू-कारोबारी के अपहरण, फिरौती एवं फायरिंग में वाछित 10-10 हजार के पांच ईनामी बदमाषो को मय पिस्टल व लग्जरी कार के गिरफतार किया गया।
भू-कारोबारी द्वारा फिरौती की रकम नही देने तथा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की नियत से की फायरिंग कर भू-कारोबारी विनोद नागौरी निवासी विजयनगर द्वारा फिरौती की रकम नही देने व पुलिस थाने पर शिकायत करने पर भू-कारोबारी के घर पर शाम के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर उक्त बदमाशो ने फायरिंग की मगर निशाना चूकने से बुलेट भू-कारोबारी के नही लगकर उसके वाहन के लगी जिसका प्रकरण पीडित द्वारा विजयनगर थाने पर दर्ज करवाया गया। बाद में भू-कारोबारी व लोगो में दहशत फेलाने के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली।
फायरिंग की घटना के बाद 30 जुलाई को धीरेन्द्र प्रताप सिंह लोरडी के फेसबुक पेज पर बदमाशो ने पोस्ट शेयर की जिसमें स्वीकार किया कि विनोद नागौरी विजयनगर पर हमने फायरिंग की है। बदमाशो द्वारा सोशल मीडिया पर फायरिंग करने की वारदात को स्वीकार कर लोगो में दहषत फैलाकर अवैध फिरौती वसूल करने की नई गैंग बनाने की योजना थी।
बताया गया है कि फायरिंग की घटना व फिरौती की मांग करने के बाद पुलिस द्वारा घर पर रिष्तेदारो एवं दोस्तो के यहां लगातार दबिष देने एवं उनको पकडकर ले जाने पर पुलिस द्वारा पकडे जाने एवं कानून के डर से बदमाषो ने मध्यप्रदेष की तरफ फरारी काटी। एनकाउण्टर के डर से गिरोह के कथाकथित सरगना धनसिंह द्वारा धोखा देने पर लौट रहे थे अजमेंर कुख्यात डकैत धनसिंह द्वारा विष्वास में लेकर तथा मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर उक्त बदमाषो को अपने साथ लेकर विजयनगर एवं आस-पास के कस्बो में दहषत फैलाकर फिरौती का नया धन्धा शुरू करने की योजना थी लेकिन पुलिस की सख्ती तथा लगातार घरो एवं ठिकानो पर दबिष के कारण व पुलिस द्वारा ईनामी बदमाष घोषित करने से गिरोह को एनकाउण्टर का डर लगने लगा परिणामस्वरूप गिरोह का सरगना धनसिंह मध्यप्रदेष में गिरोह के साथी सदस्यो को
धोखा देकर फरार हो गया। इंतजार करने के बाद भी धनसिंह के नही आने तथा रूपयो की तंगी से परेषान होकर तथा पुलिस के पकडे जाने के डर से अजमेर की तरफ आ रहे थे। बदमाषो को पुलिस द्वारा घेरने पर बचाव में बरसाती नाले मे कूदने से पैरो में आई चोटे बदमाषो के अजमेर की तरफ लोटते समय पुलिस चैकी 29 मिल के सामने पुलिस द्वारा बदमाषो की काले रंग की स्कार्पियो को घेरने से आनन-फानन में बदमाष कार से उतरकर भागने लगे और हडबडाहट में हाईवे के बरसाती नाले में गिरने से बदमाषो के पैरो में चोटे आई।
बदमाषो द्वारा भू-कारोबारी के घर पर शाम के समय कारोबारी को घर में जाते समय कारोबारी पर फायरिंग की थी जो उसकी कार में लगी थी। उक्त घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया गया।
सोषल मीडिया की तडक-भडक एवं जल्द अमीर बनने की चाह ने धखेला जुर्म की दुनिया में फायरिंग की घटना के बाद दिनांक 30.07.2023 को धीरेन्द्र प्रताप सिंह लोरडी के फेसबुक पेज पर उक्त बदमाषो ने पोस्ट शेयर की जिसमें विजयनगर में फायरिंग करना स्वीकार किया। बदमाषो द्वारा सोषल मिडिया पर सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने तथा भू-कारोबारियो में दहषत पैदा कर उनसे फिरौती की मोटी रकम वसूल कर महंगे मोबाईल, महंगी गाडिया तथा अन्य शौक पूरा करने की यौजना थी। गिरोह के सरगना धनसिंह ने तरह-तरह का लालच देकर उक्त बदमाषो को साथ लेकर परदे के पीछे रहकर अपना उल्लू सीधा कर रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने धनसिंह सहित सभी बदमाषो पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया है।