कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने वैक्सीन परीक्षण कराने वाले ऋषि जाट को बुलाकर स्वागत कर 15 अगस्त पर होने वाले राजकीय सम्मान दिलवाने की कही बात
भरतपुर-जैसा की आपको विधित है 2020 में आई कोरोना महामारी में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण करवाने वाले पाली भरतपुर के ऋषि जाट को केंद्र सरकार द्वारा तो सम्मान मिल गया था। लेकिन अपने ही कर्मभूमि भरतपुर में अब तक अछूते रहे। जब केबिनेट पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें अपने पास बुलवाकर आशीर्वाद स्वरुप फेटा पहना स्वागत कर 15 अगस्त को भरतपुर पुलिस परेड ग्राउंड में स्वागत सम्मान करवाने की बात कही। और कलेक्टर को फोन कर सूचित किया। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा जिस लड़के ने इतनी बड़ी महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर संपूर्ण भारत वर्ष के लिए नेक कार्य किया वह इस सम्मान का अग्रिम हकदार है। यह अब तक अछूता कैसे रहा इसे सम्मानित किया जाएगा।इसी दौरान ऋषि जाट ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया और उनसे आशीर्वाद लिया आगे भविष्य में समाज हित में कार्य करने के लिए। उस कोरोना की वैक्सीन के मानव परीक्षण में जो की दिल्ली एम्स में आईसीएमआर द्वारा कोवैक्सीन बनाई गई थी उसमें ऋषि जाट एवं उनके छोटे भाई बॉक्सर रामू जाट भी शामिल रहे थे।