महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरहानीय कार्य; रंगीली हाट में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
भरतपुर – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी प्रतिभा को दिखाने के लिए भरतपुर प्रयास संस्थान की ओर से उन्हें मंच देने का काम किया गया है ।
संस्थान द्वारा रंगीली हाट कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को संबल प्रदान किया जा रहा है भरतपुर में प्रयास संस्थान की ओर से लगाई गई रंगीली हाट का शुभारंभ एडीएम बीना महावर ने किया । रंगीली हाट में महिलाओं ने साज सजा के सामान की स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । महिलाओं ने घर व मंदिरों को सजाने के लिए बंदनवार, झालर, तस्वीर,रंगोली, राखियां, बेडशीट, साड़ियां, चूड़ियां फूड आइटम सहित विभिन्न प्रकार के आइटम बनाये और उनकी स्टॉल लगाकर बिक्री की । महिलाओं ने अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री की खरीददारी भी की और महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाये उत्पादों की सरहाना की ।