ईएनटी में कैंसर के सबसे जटिलतम सर्जरी कमांडो का किया सफल ऑपरेशन

Support us By Sharing

ईएनटी में कैंसर के सबसे जटिलतम सर्जरी कमांडो का किया सफल ऑपरेशन

डॉ. योगेंद्र पारीक ने नवाचार कर मरीज को दिया जीवनदान

भरतपुर। जिला आरबीएम अस्पताल में ईएनटी के चिकित्सक डॉ योगेंद्र पारीक ने नवाचर कर ईएनटी में कैंसर के सबसे जटिलतम सर्जरी कमांडो का सफल ऑपरेशन किया है। पीड़ित पिछले एक साल से मूंह के कैंसर से जूझ रहा था। लगभग 6 घंटे चली कमांडो सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने 45वर्षीय हरवीर निवासी सिनसिनी भरतपुर के मूंह के कैंसर को पूरी तरह से निकाल दिया। डा योगेंद्र पारीक ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को ऑब्जर्वशन के लिए 15 दिन अस्पताल में रखा जाएगा। उन्होनें बताया कि मूंह के कैंसर का जतिलतम ऑपरेशन कमांडो सर्जरी जिसका पूरा नाम कम्बा इंड मैंडी बुलेक्टमी एण्ड नेक डीसेकशन ऑपरेशन है।

जिला आरबीएम अस्पताल में कार्यरत सहायक आचार्य डा योगेंद्र पारीक ने बताया कि उन्होनें टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई व एस एम एस जयपुर से प्रशिक्षित लिया है। यह कमांडो सर्जरी ईएनटी की सबसे जटिलतम ऑपरेशन में से एक है। उन्होनें बताया कि हरवीर जिला आर बी एम अस्पताल में एक माह पहले इलाज कराने के लिए आया था। इसके मूंह में छाला था। जहां हमने बायोप्सी की जिसमें पता चला कि इसके मूंह का कैंसर हैं। इसको ऑपरेशन की कहा। बाद में हरवीर जयपुर दिखाकर आया वहा भी डॉक्टरों ने ऑपरेशन बताया।
वह लोगों की बहकावे में आकर दस दिनों तक भटकता रहा बाद में अस्पताल में आकर बोला जो काम जयपुर में होना है वह काम भरतपुर में कर दो। यानी ऑपरेशन। 8अगस्त को मरीज को भर्ती किया गया और ऑपरेशन किया कमांडो गहन सर्जरी 6 घंटे तक चली जो सुबह 9बजे से दोपहर 3बजे तक चली। इस ऑपरेशन में मरीज का आधा जबड़ा बाई साइड का निकाला और गर्दन की गांठ निकाली गई। बाद में छाती से चमड़ी लेकर छाती के जरिए मूंह तक चमड़ी को ले जाकर मूंह के जबड़े के हिस्से पर लगाया। पी एम एम सी फ्लैप लगाया।

उन्होनें बताया कि छाती की चमड़ी अंदर से अन्दर तक गले के रास्ते मूंह में ले गए जब सर्जरी की यह जिला आर बी एम अस्पताल का पहला जतिलतम ऑपरेशन हैं।

जिला आर बी एम अस्पताल अधीक्षक डा जिज्ञासा साहनी ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन जयपुर और दिल्ली में होते हैं। मरीज का ऑपरेशन फ्री में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना के तहत किया गया। उसका एक भी पैसा नहीं लगा है। इस तरह के ऑपरेशन में प्राइवेट अस्पताल में 2से 3 लाख रूपए खर्च हो जाते हैं।

डा योगेंद्र पारीक ने बताया कि इस ऑपरेशन करने में डा रोहित चौहान, डा रति राम चौधरी, एनस्थिसिया विशेषज्ञ आचार्य डा चंद्रेश भारद्वाज, सहायक आचार्य डा सौरभ शर्मा। ओटी टीम में विजेंद्र सैनी, रामवती शामिल रहे। इसमें सहयोग आर बी एम अस्पताल अधीक्षक डा जिज्ञासा साहनी, डा प्रियंका अग्रवाल, डा रोहिताश कुमार, डा अभय शर्मा, ई एन टी में कार्यरत है।

डॉ. योगेंद्र पारीक
डॉ. योगेंद्र पारीक

क्या होती है कमांडो सर्जरी

कमांडो सर्जरी में मुंह के अंदर का कैंसर वाला हिस्सा और निचले जबड़े की हड्डी का कुछ हिस्सा निकाला जाता है। जिसे निकालने के बाद सीने से मांस लेकर मुंह के अंदर और चेहरे के बाहर के हिस्से को दोबारा से बनाया जाता है। इस ऑपरेशन ईएन टी का सबसे गहन सर्जरी है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *