छात्र-छात्राओं से संवाद कर लक्षित समूह चर्चा का किया आयोजन

Support us By Sharing

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के तहत छात्र-छात्राओं से संवाद कर लक्षित समूह चर्चा का किया आयोजन

भरतपुर-राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अंतर्गत राजुल कुमार अधिशासी अभियंता के मार्गदर्शन के क्रम में जन जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई (कैप) द्वारा वार्ड नंबर 2 आनंद नगर में स्थित सावित्रीबाई फुले पाठशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं के समूह से संवाद कर लक्षित समूह चर्चा का आयोजन किया गया ।
छात्र छात्राओं के साथ इस जागरूकता व सहभागिता संबंधी आयोजन में सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनीष कटारा ने उपस्थित सहभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसके लिए आवश्यक है कि दैनिक जीवन में स्वच्छतापूर्ण आदतों को अपनाएं। जिससे की गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों व संक्रमण से बचाव संभव हो सके । इस क्रम में उन्होंने स्वच्छतापूर्ण आदतों के विषय में भी विस्तार से विचार साझा किये। इसके अलावा व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से स्वच्छतापूर्ण वातावरण को किस प्रकार विकसित कर सकते हैं उन उपायों पर भी चर्चा की, साथ ही जीवन में शिक्षा की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं से चर्चा कर सुरेंद्र पाल, ए.एस.डी. ने मौसमी बीमारियों से बचाव एवं संबंधित सावधानियों के विषय में जानकारी प्रदान की।
आयोजन में निशुल्क पाठशाला के संचालक टिंकू सिंह ने पाठशाला से संबंधित गतिविधियों, शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जानकारी प्रदान करते हुए आयोजित किए गए जागरूकता पूर्ण सत्र के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *