11 सितम्बर को जायेगी डिग्गी की विशाल पदयात्रा
गंगापुर सिटी 19 अगस्त। श्रीकल्याणजी विकास समिति के तत्वाधान में गंगापुर सिटी व करौली जिले की संयुक्त सबसे बड़ी निःशुल्क पदयात्रा 11 सितम्बर सोमवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मन्दिर से पूजा अर्चना के बाद दोपहर 2 बजे ढोल नगाड़े व डी.जे. साउण्ड के भारी लवाजमे के साथ प्रस्थान करेगी। यात्रा की सभी तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है।
अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को आयोजित समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियो व सदस्यों को यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई। पदयात्रा 11 सितम्बर सोमवार को पुरानी अनाज मण्डी स्थित सीताराम मंदिर से प्रस्थान कर नगर भ्रमण कर रात्रि विश्राम पिपलाई सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल, 12 सितम्बर मंगलवार को मोरेल डेम पर नाश्ता व भोजन रात्रि विश्राम नैनवाडी में, 13 सितम्बर बुधवार को नाश्ता व भोजन एवं दोपहर विश्राम बड़ागांव में तथा रात्रि विश्राम सिरोही में, 14 सितम्बर गुरूवार को नाश्ता व भोजन एवं दोपहर का विश्राम निवाई अनाज मण्डी में तथा रात्रि विश्राम रजवास में, 15 सितम्बर शुक्रवार को नाश्ता व भोजन एवं दोपहर का विश्राम पीपलू में भोजन तथा रात्रि विश्राम पिपलू में, 16 सितम्बर शनिवार को नाश्ता व भोजन एवं नाश्ता व भोजन एवं दोपहर का विश्रामदोपहर का विश्राम लाबा में तथा रात्रि विश्राम डिग्गीपुरी में किया जायेगा। 17 सितम्बर रविवार को प्रातरू सभी पदयात्री कल्याण महाराज के झण्डा चढाकर दर्शनकर गंगापुर वालो की धर्मशाला में विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा।
प्रवक्ता अशोक कुमार शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से अपील की है कि गंगापुर सिटी व करौली जिले की संयुक्त विशाल निःशुल्क पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठावें।
कल्याण विकास समिति अध्यक्ष मीठालाल बौहरा नें सभी धर्मप्रेमी व सभी समाज बन्धुओं से शहर में शांति व सद्भाव बनाने की अपील की है। बैठक में रामकिशोर खण्डेलवाल, रामचरण ठीकरा वाले, गिरधारी बंसल, अशोक कुमार शर्मा, अशोक बंसल, भण्डारा व्यवस्थापक मन्नूलाल गुप्ता तेल वाला, श्यामलाल सलावदिया, घनश्याम शर्मा सलारपुर, भगवान शर्मा सलारपुर, दिनेश गुर्जर बडौदा, सिब्बू गुर्जर, धर्मचन्द मीना टोकसी, मन्टू मीना टोकसी, नमोनारायण मीना उदेई कलां, भोजन व्यवस्था कमल दास सैनी हलवाई, टैन्ट व्यवस्था मोहनलाल सैनी सलारपुर, महेश शर्मा कुडगांव, मोहनलाल शर्मा कुडगांव, गोविन्द वैद्य महावीर जी, समय शर्मा भांकरी, राधाकिशन बौहरा व अन्य ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।