युवाओं में बढ़ रहा अवैध हथियार का क्रेज, सूचना पर अवैध हथियार के साथ लाइब्रेरी में पढ़ते दो युवक पुलिस ने दबोचे
बयाना, 20 अगस्त। युवाओं में रौब जमाने के लिए अवैध हथियार रखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने कस्बे की एक निजी लाइब्रेरी में छापामार कार्रवाई करते हुए पढ़ाई करने आए दो छात्रों से अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटना शनिवार देर शाम की बताई गई है। आरोपियों से पूछताछ करते हुए देर रात आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गांव शेरगढ़ निवासी सुरेश गुर्जर (22) पुत्र प्रेमसिंह और नगला छैला निवासी सोहन सिंह उर्फ सोनू (22) पुत्र गोविंद गुर्जर है। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि कस्बे के बागड़ फील्ड के पास गुरुकुल लाइब्रेरी में सीट नम्बर 2 पर बैठे छात्र के पास अवैध कट्टा है। इस पर हैड कांस्टेबल लाल सिंह सैनी के नेतृत्व में टीम भेजी गई। सीट नम्बर 2 पर बैठे छात्र सुरेश गुर्जर की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पैंट की आंट में 315 बोर का अवैध देशी कट्टा और उसके बगल वाली सीट पर बैठे छात्र सोहन सिंह उर्फ सोनू की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया । आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अब अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व में भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कुछ युवकों के फोटो व वीडियो वायरल हुए थे। जिनमें पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।