अजब गजब किस्सा नहीं जली बिजली फिर भी लगा बिल का करंट
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोनवर्षा के आदिवासी बस्तियों में आज भी लोग अंधेरे में ही गुजर बसर कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि बिजली विभाग का किस्सा सुनने में भी अजब गजब सा लगता है ग्रामीणों ने इसी उम्मीद के साथ सन 2018 में विद्युत विभाग से बिजली का कनेक्शन लिया था कि उन्हें अंधेरे के साम्राज्य से छुटकारा मिलेगा मगर आज भी ग्रामीण बिजली के इंतजार में आस लगाए बैठे हैं। बिजली तो नहीं आई अलबत्ता बिजली बिल के करंट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बता दें कि रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले एकत्रित होकर ग्रामीणों ने समीक्षा बैठक कर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 अगस्त 2023तक विभाग ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो जल्द ही उपभोक्ताओं के द्वारा पावर हाउस शंकरगढ़ का घेराव किया जाएगा जिसकी जवाबदेही संबंधित विभाग व शासन प्रशासन की होगी। सबसे अहम और बड़ा सवाल यह उठता है कि जब उपभोक्ताओं के द्वारा 5 साल पूर्व बिजली का कनेक्शन लिया गया था और आज तक बिजली बहाल नहीं हो सकी बावजूद इसके विभाग द्वारा हर महीने बिल भेजा जाना कहां तक लाजमी है। ऐसे में कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शायद विभागीय जिम्मेदारों को सरकार के दिशा निर्देशों का कोई असर होता नहीं दिख रहा इसीलिए तो खुलेआम योगी सरकार के आदेशों को जिम्मेदार ठेंगा दिखाते हुए दिख रहे हैं।