एलईडी मोबाईल वैन आमजन को देंगी योजनाओं की जानकारी
जिला कलक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर, 22 अगस्त। जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर एलईडी मोबाईल वैन को रवाना किया। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त वैन प्रतिदिन दो स्थानों पर न्यूनतम दो-दो घंटे का शो आयोजित करेंगीं जिसमें चल-चित्रों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जिले में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु 2 एलईडी मोबाईल वैन भिजवाई गई हैं जिनमें से एक मोबाईल वैन शहरी क्षेत्र में एवं दूसरी मोबाईल वैन ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि भरतपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 30 एवं 31 तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मलाह एवं रामपुरा से मंगलवार को एलईडी वैन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
इस अवसर तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।