बिजली रोस्टिंग कटौती से ग्रामीण इलाको के गांव-गांव में हाहाकार
रोस्टिंग और फाल्ट से आपूर्ति बाधित, लोगों की दिन चर्या बिगड़ी
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था में रोस्टिंग कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक में बड़े पैमाने पर रोस्टिंग कटौती की जा रही है।भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में गांवो में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित रोस्टिंग कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित रोस्टिंग कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। उधर, ग्रामीणों में तारों के मकड़ जाल से होने वाले फाल्ट से लोग परेशान हैं। इस पर विजली विभाग कार्यलय का कहना है कि ऊपर से रोस्टिंग की वजह से बिजली कटौती की जा रही है। स्थानीय बिजली घरों से कोई भी कटौती नहीं की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था ठीक करने के तमाम प्रयास किए जा रहें हैं।