मेरी माटी मेरा देश पर सवाईगंज में कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर 24 अगस्त। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा गुरुवार को खंडार ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईगंज में मेरी माटी मेरा देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी चित्र प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने विभागीय जानकारी देते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्व और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
संगोष्ठी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईगंज के प्रधानाचार्य हंसराज गुर्जर द्वारा मेरी माटी मेरा देश, स्वच्छ भारत अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव पर विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय के श्रीमती सुमन भारती, रमेश चंद जैन, परमानंद शर्मा, राजेश मीणा ने भी मेरी माटी मेरे देश पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई तथा विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। अंत में ब्यूरो के नेमीचंद मीणा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।