पुलिस प्रशासन ने चौराहे व मेंन रोड से अतिक्रमण हटाया

Support us By Sharing

पुलिस प्रशासन ने चौराहे व मेंन रोड से अतिक्रमण हटाया

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। नगर पालिका मुख्यालय बौंली के चौराहे से लेकर मुख्य बसस्टैंड तक पुलिस व प्रशासन ने मेंनरोड एनएच 117 से रास्ता अवरुद्ध कर बेतरतीब लग रहे फल, सब्जी, चाट, पकौड़ी व अन्य प्रकार के अस्थाई ठैलों को हटाकर बौंली नगर का स्वरूप सुंदर कर दिया। इससे पूर्व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को बौंली थाने में सभी व्यापारीयों व ठेले वालों को बुलाकर ससम्मान उन्हें निवेदन किया एवं फल, सब्जी मंडी के लिए लालसोट रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर उन्हें अपना व्यापार करने की अनुमति दी एवं वहां पर साफ सफाई करवा कर नई सब्जी मंडी का कार्य शुरू कर दिया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत ने सभी व्यापारियों को आगाह कर दिया था कि अगर मेंन रोड पर किसी भी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण पाया गया तो पुलिस को कानूनन कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद शनिवार को एसडीएम बद्री नारायण मीणा, सीओ मीना मीणा, नवनियुक्त सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा मय पुलिस व अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ नगर पालिका चौराहे पर पहुंचे और जितने भी ठैले व अन्य कैबिने जो लोक देवता हीरामन जी के चौक में लग रहे थे उन्हें हटाया फिर पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका मुख्यालय के चौराहे पर चारों तरफ लगने वाले अन्य प्रकार के ठैलों को वहां से हटाकर मुख्य चौराहे को साफ कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने में रोड से मुख्य बस स्टैंड की ओर पैदल मार्च करते हुए रास्ते में खड़ी बाइक व अन्य वाहन दूर-दूर तक लगाकर रखे टेबल बेंच उन्हें हटाया एवं बस स्टैंड से मुख्य बस स्टैंड से भी सदर बाजार के रास्ते में खड़े ठैलों को हटाया। हालांकि पुलिस, प्रशासन ने बस स्टैंड तक ही अतिक्रमण हटाए लेकिन सदर बाजार का रुख नहीं किया इस भीड भाड वाले क्षेत्र के सबसे प्रमुख बाजार में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अन्य प्रकार के कई साधन लगाकर इतना अतिक्रमण कर रखा है कि यहां पर आने वाले खरीददार, ग्रामीण, व खुद नगर वासियों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है एवं कई बार बाइक सवार भी अपनी बाइक को कोई इधर-उधर खड़ी कर देते हैं तब तो और ही ज्यादा परेशानी हो जाती है इस और भी पुलिस, प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *