बयाना में शक्ति कलश विचार क्रांति रथ यात्रा का भक्तों ने किया स्वागत
बयाना 26 अगस्त। शांति कुंज हरिद्वार से रवाना हुई शक्ति कलश विचार क्रािं रथ यात्रा शनिवार को बयाना पहुंची। भरतपुर गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता रथ यात्रा को लेकर बयाना पहुंचे। जहां रथ पर सजे गायत्री माता के कलश का कस्बे के सुभाष चौक पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने आरती उतार कर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महिला इकाई प्रमुख रेणु मिश्रा ने बताया कि एक माह पहले यह कलश हरिद्वार से भरतपुर विश्व कल्याण और शांति की भावना से लाया गया था। जिसे जिले के सभी कस्बों और गांवों में ले जाकर रथ यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का उद्देश्य लोगों को शुद्ध शाकाहारी बनाने, नशा मुक्ति, सद्ग्रन्थों का अध्ययन, मानव कल्याण का है। जो मनुष्य वासनाओं से घिरा हुआ है, उसको सदबुद्धि देकर सही राह पर लाना होगा तभी विश्व का कल्याण हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शांति कुंज की युग निर्माण योजना के अन्तर्गत युग सृजेताओं यानी युवाओं को जागृत करने के लिए परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का संदेश देते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है।