जागरूकता रथ को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया लॉन्च
जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक करेंगे प्रचार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं का जिले में जन-जन तक व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ (एलईडी मोबाइल वैन) को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ भिजवाया गया है। यह जागरूकता रथ एलईडी के माध्यम से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि उक्त जागरूकता रथ प्रतिदिन दो स्थानों पर न्यूनतम दो-दो घंटे का शो आयोजित करेगा जिसमें चल-चित्रों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, विकास अधिकारी अनीता मीना, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।