राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की मीटिंग आयोजन; समस्याओं एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अगस्त 2023। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक समस्याओं पर एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मीटिंग में निम्न विषयो पर चर्चा की गई की पीईईओ के पास अधिक कार्य होने की वजह से वाइस प्रिंसिपल का पदस्थापन अति शीघ्र किया जाए, जिन विद्यालयों में विषय अध्यापक नहीं है उन विद्यालयों में संविदा पर अध्यापक लगाये जाए, विद्यालयों में समानीकरण कार्य किए हुए कई वर्ष हो गए हैं अतः सभी विद्यालयों में छात्र अनुपात के हिसाब से शिक्षक उपलब्ध करवाये जायें, शिक्षण व्यवस्था के नाम पर जो स्थानांतरण किया जा रहा है वह अनुचित है, महात्मा गांधी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था अस्त व्यस्त हो रही है क्योंकि कुछ महात्मा गांधी स्कूलों में तो शिक्षक अधिक हो गए हैं और उन शिक्षकों में भय व्याप्त है कि कौन हटेगा और कौन रहेगा। महात्मा गांधी में पदस्थापन के लिए ली गई परीक्षा के परिणाम से तुरंत पदस्थापन किया जायें ताकि समय पर शिक्षण कार्य हो सके।
मीटिंग में गोपाल लाल गुप्ता, राजेश मुद्गल, रजनीश मुद्गल, चंद्र प्रकाश गर्ग, हनुमान प्रसाद शर्मा, सोहनलाल गुप्ता, महेश जैन, बनवारी लाल मित्तल, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुनील शर्मा एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।