राजस्थान मिशन-2030 को लेकर प्रबुद्धजनों ने किया मंथन

Support us By Sharing

राजस्थान मिशन-2030 को लेकर प्रबुद्धजनों ने किया मंथन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

भरतपुर, 28 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन 2030 के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तत्वाधान जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला रसद कार्यालय द्वारा विजन 2030 दस्तावेज तैयार करने के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हितधारकों से परामर्श एवं सुझाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनें इस हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में राज्य का विजन 2030 तैयार किया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों, प्रबुद्धजनों, युवाओं, विद्यार्थियों, हितधारकों, महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, जो संबंधित विभाग में संपर्क कर व ऑनलाइन पोर्टल https://mission2030.rajasthan.gov.in/ पर भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुझाव पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेकर सम्मान राशि पुरुस्कार भी जीत सकते हैं।


जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का प्रगति विवरण पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, राशन डीलर एसोसिएशन प्रतिनिधि, पेट्रोल पंप एसोसिएशन प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि आदि ने शिरकत कर अपने सुझाव दर्ज कराए। इस दौरान एनजीओ सवेरा संस्थान के अनिल गोयल, एलपीजी फेडरेशन सेक्रेटरी विष्णु गुप्ता एवं प्रेसिडेंट पेट्रोलियम असोशिएसन से धर्मेंद्र व सतेंद्र सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव साझा किए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *