गांव एत्मादपुर में अवैध खनन की ब्लास्टिंग से मकानों और सरकारी स्कूल में आई दरारें, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बयाना, 28 अगस्त। उपखंड के गांव एत्मादपुर में पहाड़ों पर खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर क्रशर स्टोन और बोल्डर निकाला जा रहा है। माफिया वर्षों से खनन करते हुए अब आबादी क्षेत्र में भी घुस गए हैं। खनन के लिए माफियाओं द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ब्लास्टिंग से पत्थर उछलकर आबादी में गिरकर हादसों का सबब बन रहे हैं। खनन की समस्या से परेशान एत्मादपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को अवैध खनन को रुकवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा लीज की आड़ में आबादी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। इसके लिए पहाड़ पर हैवी ब्लास्टिंग की जाती है। जिससे कई बार पत्थर उछलकर गांव की आबादी में आ जाते हैं। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। वहीं ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरारें आ चुकी हैं और पट्टियां भी चटक गई हैं। गांव के सरकारी स्कूल का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे बच्चों की जान जोखिम में है। ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश और पूर्व सरपंच विजय सिंह गुर्जर नाम के व्यक्ति अपनी एलएनटी मशीन से अवैध खनन करते हैं। जिससे ग्रामीणों ने अवैध खनन करने से मना किया तो उन्होंने गुंडे बुलवाकर हथियारों का भय दिखाकर धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली सरपट दौड़ते हैं। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। अवैध खनन से पशु पक्षियों के जीवन और प्राकृतिक आवासों पर संकट मंडरा रहा है। इस दौरान ग्रामीण वकील सिंह, रमन, रमेश, शिवय, पिंटू, विक्रम पहलवान, रामजीलाल, निहाल, बिशन, स्वरूप कपूर, हरज्ञान, बल्ली आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।