रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में बढीरौनक महिलाएं अपने भाइयों को राखियां खरीदने के लिए आतुर
भाई बहन त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है जहाँ बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दुकानों पर राखी खरीदने पहुँच रही हैं । वहीं बाजारों में देशी राखियों के अलावा आर्टिफिशियल और फैंसी राखियों की एक से एक लुभावनी सीरीज भरमार देखने को मिल रही है जो महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं । वहीं ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 30 अगस्त को धरती पर रात 8.42 तक भद्राकाल लग रहा है जो किसी भी कार्य के लिए शुभ नहीं माना जाता है इस कारण बहनें रात 9, बजे से अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी वहीं दूसरी ओर 30 अगस्त को भद्रा काल होने से रात्रि में राखी नहीं बांध सकें तो इसके दूसरे दिन यानी 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक रक्षाबंधन पर्व मनाया जा सकता है ।