पंजाबी राजपूत समाज ने खिलाडियों का किया सम्मान समारोह आयोजित
कामां। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गांव ऊंधन की टीम को पंजाबी राजपूत समाज कमेटी द्वारा अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।
पंजाबी राजपूत समाज के प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि गांव ऊंधन के खेल मैदान में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ठेकेदार के मुख्य आतिथ्य थे व पंजाबी राजपूत समाज के अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा की अध्यक्षता मे आयोजित हुए सम्मान समारोह में विजेता टीम के खिलाड़ियों को शॉल ओढाकर व साफा बांधकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए निहाल सिंह तरगोतरा ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान मिलना चाहिए जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने घर परिवार व समाज का नाम रोशन करती। लेकिन सम्मान जब अपने घर परिवार बुजुर्गों गांव वालों के बीच मिले सम्मान की भी गरिमा बढ जाती है। सम्मान प्राप्त करने वालों को गर्व अनुभव होता है। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए पंजाबी राजपूत समाज कमेटी ने आज शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को विशेषकर उसी ग्राउंड पर जाकर सम्मानित किया। जिस ग्राउंड की मिट्टी में यह टीम खेल कर इस मुकाम तक पहुंची हैं। समारोह का संचालन मानसिंह कैथ ने किया। सम्मान समारोह में समाज पंजाबी राजपूत समाज के कोषाध्यक्ष डा ऋषिपाल मांडी,गुरमीत सिंह,सुरजीत सिंह जीता,चरन सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे। उल्लेखनीय की पंजाबी राजपूत समाज द्वारा टीम को 51सौ रूपए की लागत के खेल संसाधन वॉलीबॉल नेट व शूटिंग बॉल उपलब्ध करवाई है।
फोटो-कामां के गांव ऊंधन में सम्मान समारोह में टीम को सम्मानित करते हुए।