प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की भरतपुर संसदीय क्षेत्र की पर्यवेक्षक ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जानी राय
नदबई-राजस्थान प्रदेश में आगामी विधानसभा को लेकर काँग्रेस पार्टी की भरतपुर संसदीय क्षेत्र की पर्यवेक्षक, गीता भुक्कल ने नदबई विधानसभा क्षेत्र के उच्चैन में काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की राय जानी। काँग्रेस पार्टी की रीति नीति के वारे में चर्चा की। उसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक की अध्यक्षता देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने की। कार्यक्रम में पहुँचने पर पर्यवेक्षक का महिला कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी चुनरी पहना कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक अवाना का माला साफ़ा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले स्तर के पदाधिकारीयों सहित नदबई विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं को काँग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर आहन किया और आगामी विधानसभा चुनावो में काँग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी बहुतमत से जिताने को कहा। विधायक अवाना ने कार्यक्रम में मौजूद काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेत्रत्व में काँग्रेस पार्टी की सरकार है पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में विकास हुआ है और सरकार ने बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं और उनका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिले। उसके लिए सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका स्तर पर महंगाई राहत कैम्पो का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी को सरकार की योजनओ के वारे में विस्तार से जानकारी देकर योजनओ का लाभ दिलवाने का काम किया है। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में पिछले 4 साल में काफी बड़ी बड़ी सौगाते दी है।उसी मे मेरी पूरी नदबई विधानसभा मे पिछले 4 साल मे हर वो विकास कार्य हुआ है जो, पिछले 50 साल में नही हुआ था। उच्चैन मात्र एक ग्राम पंचायत हुआ करती उसको मिनी सचिवालय बनाने का काम किया है। उच्चैन मे अब तक 41 सरकारी कार्यालय खोलने का काम किया है। वही पर्यवेक्षक गीता भुक्कल ने कहा की भाजपा ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है और काँग्रेस पार्टी ने बिना किसी भेद भाव के विकास को प्राथमिकता दी है। हम सभी को आपसी मत भेद भूला कर काँग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है और फिर से राजस्थान में काँग्रेस का परचम फैहराना है। वही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक से कहा की नदबई विधानसभा में स्थनीय विधायक महोदय ने काँग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है।विकास में नदबई को नये आयामों पर लेकर आये है और नदबई का सर्व समाज हर वर्ग दुबारा से जोगिंदर अवाना को भारी बहुमतो से विधायक बना कर राजस्थान की विधानसभा मे पहुँचाने का काम करेंगा। इस मौके पर भरतपुर काँग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा,नदबई विधानसभा प्रभारी विजेंद्र महलावत, उच्चैन ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाह, नदबई ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा,पीसीसी सदस्य धर्मेंद्र शर्मा,चैयरमैन प्रतिनिधी दिलीप सिनसिनवार,नदबई व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल,संघ अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर,सरपंच परसादी लाल जाटव,अशोक फौजदार,विजय सिंह,दामोदर डागुर,चंचल जिंदल,शैलेंद्र कुशवाह,अशोक बंजारा सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।